उज्जैन (ईएमएस) | माझी आदिवासी पंचायती समाज द्वारा 18 जनवरी को प्रेमछाया परिसर में अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन और माझी महाकुंभका आयोजन किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी समाजजन सहभागिता करेंगे। आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को दूधतलाई स्थित समाज की धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। खेमचंद रायकवार ने बताया इसमें समितियां बनाकर सभी को प्रभार सौंपे गए। उपस्थित जन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। परिचय सम्मेलन के साथ ही सर्वानुमति से कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठ समाजसेवियों, दानदाताओं, निषाद अवार्ड तथा युवा-युवतियों को लकी ड्रॉ निकाल कर समाज के बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल रायकवार, चिंतामन रायकवार, मयंक माझी, सोमेश रायकवार, नरहरि जादम, मोहन बाथम, बालमुकुंद बाथम राजू रायकवार, मीना रायकवार, आरती पारिया, रामचरण रायकवार, विजय रायकवार आदि मौजूद थे। ईएमएस / 16 जनवरी 2026