:: पुरातात्विक मूर्तियों के लिए बनेगा नया शेड; स्टील बेरिकेडिंग से सुधरेगा मंदिर का स्वरूप :: ओंकारेश्वर/इंदौर (ईएमएस)। खण्डवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर स्थित भगवान ममलेश्वर मंदिर परिसर का विस्तृत दौरा किया। नर्मदा जयंती और आगामी त्योहारों पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं को और अधिक सुविधाजनक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सर्किट हाउस भवन का भी बारीकी से निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कलेक्टर ने मंदिर परिसर में धूप और बारिश से बचाव हेतु टीन शेड लगाने और वर्तमान में लगी लोहे की बेरिकेडिंग को हटाकर वहां आधुनिक स्टेनलेस स्टील की बेरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर स्थित पुराने बेरिकेड हटाए जाएं और वहीं स्थित लड्डू प्रसाद काउंटर का नवीनीकरण कर उसे बेहतर ढंग से स्थापित किया जाए। :: पुरातात्विक धरोहरों का होगा संरक्षण :: कलेक्टर ने मंदिर परिसर में बिखरी हुई पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें एक सप्ताह के भीतर नए टीन शेड में सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। साथ ही, मंदिर परिसर की इलेक्ट्रिक वायरिंग को सुव्यवस्थित करने को कहा ताकि सुरक्षा को लेकर कोई खतरा न रहे। :: श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु मार्ग डायवर्जन :: श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने ममलेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार से गोमुख घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। अब इस मार्ग का उपयोग केवल पैदल यात्रियों द्वारा ही किया जा सकेगा। प्रकाश/16 जनवरी 2026