मनोरंजन
17-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। टीवी का पापुलर शो बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद फरहाना की सबसे पहली इच्छा अपनी मातृभूमि कश्मीर लौटने की थी। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली फरहाना ने बिग बॉस 19 में अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कश्मीर के प्रति अपने गहरे लगाव और वहां से मिले प्यार को लेकर खुलकर बात की। फरहाना ने कहा कि दुनिया के कई देशों और राज्यों की यात्रा करने के बावजूद उनका दिल हमेशा कश्मीर में ही बसता है। फरहाना ने बताया कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद यह उनकी कश्मीर की पहली यात्रा है और यह अनुभव उनके लिए बेहद खास और भावनात्मक रहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी टीम से साफ कह दिया था कि अगर कहीं सबसे पहले जाना है, तो वह कश्मीर ही होगा। उनके अनुसार, कश्मीर सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि उनकी पहचान, उनकी जड़ें और उनकी आत्मा से जुड़ा हुआ है। वहां पहुंचकर उन्हें एक अलग ही सुकून और अपनापन महसूस हुआ। अभिनेत्री ने यह भी स्वीकार किया कि वह इस बात को लेकर थोड़ी उत्सुक और चिंतित थीं कि कश्मीर के लोग उन्हें किस नजर से देखते हैं। फरहाना का कहना था कि वह जानना चाहती थीं कि क्या उनके लोग उन पर गर्व करते हैं, क्या उन्हें प्यार और अपनापन मिलता है या नहीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिग बॉस के दौरान उनकी टीम उन्हें लगातार बताती रहती थी कि कश्मीर के लोग उन पर बहुत गर्व करते हैं और उन्हें भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। यह सुनकर उन्हें खुद भी हैरानी होती थी। फरहाना ने बताया कि जब वह घर पहुंचीं और लोगों से सीधे बातचीत की, तब उन्हें इस बात की सच्चाई का एहसास हुआ। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि कश्मीर में लोग उन्हें बेहद प्यार और समर्थन दे रहे हैं। यह जानकर उन्हें गर्व भी महसूस हुआ और भावुक भी हो गईं। फरहाना के लिए यह एहसास बहुत खास था कि उनकी पहचान और संघर्ष को उनके अपने लोगों ने समझा और स्वीकार किया। अपने पुराने करियर को याद करते हुए फरहाना ने कहा कि उन्होंने इससे पहले बॉलीवुड में ‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी फिल्मों में काम किया था, लेकिन उस समय उन्हें दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिला। उनके मुताबिक, तब लोग उन्हें सिर्फ एक किरदार के रूप में देखते थे। सुदामा/ईएमएस 17 जनवरी 2026