17-Jan-2026
...


नवी मुम्बई (ईएमएस)। महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट (डब्लयूपीएल) के लिए भारत आयीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा है कि आजकज जिस तेजी से महिला क्रिकेट बदल रहा है। उसको देखते हुए उसमें कई सुधार किये जाने की जरुरत है। सोफी के अनुसार फील्डिंग नियमों और बाउंड्री के आकार में बदलाव किये जाने की जरुरत है। इस ऑलराउंडर का मानना है कि वर्तमान नियमों से खेल में बल्लेबाज हावी हो रहे हैं। वहीं गेंदबाजों को परेशानी हो रही है। ऐसे में खेल में गेंद और बल्ले के बीच बराबरी के लिए इनमें संतुलन बनाना जरुरी है। अभी महिला क्रिकेट में नॉन-पावरप्ले ओवरों के दौरान अंदरुनी घेरे के बाहर केवल चार फील्डर रखने का नियम है। यह इसलिए लगाया गया है जिससे की अधिक बाउंड्री लगें और रन बने पर सोफी का मानना है कि खेल अब उस स्तर तक पहुंच चुका है जहां इस नियम की समीक्षा जरूरी हो गई है। डिवाइन के अनुसार, बल्लेबाजों की बड़े शॉट खेलने की क्षमता जिस तेजी से बढ़ी है। उसे देखते हुए घेरे के बाहर बाहर पांच फील्डर रखने की दिया जाना चाहिये। साथ ही उन्होंने छोटी बाउंड्री पर भी सवाल उठाये और कहा कि लीग में बाउंड्री की अधिकतम लंबाई 60 मीटर तय की गई है। इस छोटी बाउंड्री और सीमित फील्डिंग विकल्पों से गेंदबाजों के लिए रन रोकान कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि खासकर सपाट पिचों पर गेंदबाजों के पास अवसर कम हो जाते है और हल्की सी गलत से भी आसानी से बाउंड्री लग जाती है। डिवाइन ने स्वीकार किया कि आज के खेल में बल्लेबाजों की ताकत और आक्रामकता बढ़ी है पर इससे खेल एकतरफा हो रहा है। उनके अनुसार अगर गेंदबाजों को मुकाबले में बनाए रखना है तो फील्डिंग सेटअप और बाउंड्री के आकार पर फिर से विचार करना होगा। गुजरात टाइटंस से खेल रही सोफी ने इस सत्र में जबरदस्त खेल दिखाया है। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और विकेट लेने वालों में शामिल हैं। गिरजा/ईएमएस 17 जनवरी 2026