मुम्बई (ईएमएस)। तीन दिग्ग्ज पूर्व क्रिकेटरों रॉबिन उथप्पा, आकाश चोपड़ा, और मनोज तिवारी ने कहा है किसी भी खिलाड़ी को अच्छा ऑलराउंडर बनने में समय लगता है। इसलिए युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को अभी अपने को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहये। हाल के दिनों में नीतीश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जिससे बाद से ही उनके टीम में रहने पर सवाल उठाते रहे हैं। इसी को लेकर अब तीन पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि किसी भी युवा खिलाड़ी का आंकलन कुछ मैचों के आधार पर ही नहीं किया जा सकता है। । राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में कमजोर प्रदर्शन के बाद रेड्डी निशाने पर आ गये थे। । वहीं पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि ऑलराउंडर बनने में समय लगता है इसलिए रेड्डी को भी सयम दिया जाना चाहिये। दूसरे एकदिवसीय में नीतीश रेड्डी बल्ले और गेंद दोनों से ही विफल रहे थे। उन्होंने 20 रन बनाए और गेंदबाजी में केवल दो ओवर किये। मैच के बाद सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने रेड्डी के प्रभाव को सीमित बताया जिससे उनके टीम में उनकी जगह खतरे में आ गयी है। वहीं उथप्पा ने कहा कि ऑलराउंडर बनना क्रिकेट की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक है। रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भी लगातार अनुभव के बाद ही आज शीर्ष स्तर पर पहुंचे हैं। नीतीश को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने में समय लगेगा। इस बल्लेबाज को अबत तक पर्याप्त समय नहीं मिला है। इसका कारण है कि उन्हें नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है तब उनको काफी कम गेंदें मिलती हैं और गेंदबाजी में भी बहुत कम ओवर दिए जाते हैं। ऐसे में किस प्रकार वह विकेट ले सकते हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा नेता मनोज तिवारी ने रेड्डी के फॉर्म में गिरावट को उनके पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद से जोड़ा। उन्होंने कहा कि उस बड़ी पारी के बाद जरूरत से ज्यादा उत्साह से उन्हें नुकसान हुआ होगा। इसलिए अब उन्हें बेसिकक्स पर ध्यान देना चाहिये। इसके अलावा उन्हें अधिक गेंदबाजी दी जानी चाहिये। इसका कारण है कि टीम के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की कमी है। गिरजा/ईएमएस 17 जनवरी 2026