खेल
17-Jan-2026
...


काबुल (ईएमएस)। अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पहले करारा झटका लगा है। उसे इस टूर्नामेंट में अपने अनुभवी तेज गेंदबाज नवीन उल हक की सेवाएं नहीं मिलेंगी। नवीन चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ-साथ टी20 विश्कवप के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार नवीन उल हक की इस महीने के अंत में उनकी सर्जरी होनी है, इस कारण वह लंबे समय के लिए खेल से बाहर हो गये हैं। अफगानिस्तान किकेट बोर्ड (एसीबी) ने हालांकि अभी तक उनके बाहर होने और उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है। अफगानिस्तान के रिजर्व खिलाड़ियों में एएम गजनफर, बल्लेबाज एजाज अहमदजई और सीमर जिया उर रहमान शरीफी को रखा है। ऐसे में अब जिया उर रहमान को नवीन जगह विश्वकप के लिए अवसर मिलने की संभावना अधिक है। नवीन ने साल 2024 में अफगानिस्तान के लिए अंतिम बार मैच खेला था। उसके बाद, उन्होंने 2025 में एसए20 और फिर अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में भाग लिया था पर कंधे की चोट के कारण वह एशिया कप से बाहर हो गए थे। उन्होंने पिछले साल आईएलटी 20 में वापसी की और एमआई एमिरेट्स के लिए खेला अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप दल- राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान। रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी। गिरजा/ईएमएस 17 जनवरी 2026