खेल
17-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम की युवा ब्रिगेड ने भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी है। पहले वनडे में भारत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में जोरदार वापसी की। राजकोट में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, जिससे टीम संयोजन और चयन को लेकर बहस तेज हो गई। इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शुरुआती दो वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। अश्विन ने इस मुद्दे पर टीम मैनेजमेंट को खुलकर घेरा और कहा कि इस तरह के फैसले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचाते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि वे खुद अपने करियर में ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुके हैं, इसलिए अर्शदीप के मनोभावों को अच्छी तरह समझते हैं। उनके मुताबिक अर्शदीप जब भी गेंदबाजी करते हैं, टीम के लिए योगदान देते हैं और ऐसे खिलाड़ी को लगातार मौके मिलना चाहिए। अश्विन ने सवाल उठाया कि अगर अर्शदीप को तीसरे वनडे में मौका दिया जाता है तो इसका क्या तुक है, जब उन्हें पहले दो मैचों में बाहर बैठाया गया। उन्होंने कहा कि लगातार मैच न खेलने से गेंदबाज की लय और आत्मविश्वास प्रभावित होता है। अश्विन के शब्दों में, पहले दो मैच न खेल पाने के बाद जब खिलाड़ी को अचानक उतारा जाता है, तो वह जंग लगा हुआ नजर आ सकता है। उनका मानना है कि खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में आत्मविश्वास के साथ उतरने का मौका मिलना चाहिए, न कि अनिश्चितता के साथ। टीम मैनेजमेंट की दलील है कि आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अर्शदीप की वर्कलोड मैनेजमेंट की जा रही है, लेकिन अश्विन इस तर्क से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि किसी को खुद को अर्शदीप की जगह रखकर सोचना चाहिए कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अगर खिलाड़ी को अपनी जगह के लिए लड़ना पड़े, तो उसका मनोबल कितना गिर सकता है। अश्विन ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर गेंदबाजों के साथ ही बार-बार ऐसा क्यों होता है, जबकि बल्लेबाजों को लगातार मौके दिए जाते हैं। अर्शदीप सिंह का वनडे रिकॉर्ड खुद उनकी काबिलियत बयान करता है। अब तक 14 वनडे मैचों में वह 22 विकेट ले चुके हैं और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने सभी मुकाबले खेले थे। इसके बावजूद मौजूदा सीरीज में उन्हें बाहर रखना कई सवाल खड़े कर रहा है। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अर्शदीप को नियमित मौके नहीं मिल रहे हैं, जिससे टीम में उनकी भूमिका और भविष्य को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026