बीसीसीआई के फैसले के पीछे ये तीन बड़ी वजहें नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में कुछ अहम बदलावों का ऐलान किया। चोट के कारण वॉशिंगटन सुंदर पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा तिलक वर्मा सर्जरी के चलते शुरुआती तीन टी20 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी जगह श्रेयस अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है। श्रेयस अय्यर की यह वापसी कई लोगों के लिए चौंकाने वाली रही, क्योंकि उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2023 में खेला था। दरअसल, श्रेयस अय्यर की वापसी के पीछे पहला बड़ा कारण उनका नेतृत्व कौशल माना जा रहा है। चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट अब अय्यर को भविष्य के लीडर के तौर पर देख रहे हैं। उन्हें हाल ही में वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है और आईपीएल व घरेलू क्रिकेट में कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। मौजूदा समय में टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि उप-कप्तान अक्षर पटेल हैं। सूर्यकुमार यादव की उम्र 35 साल है और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत नए नेतृत्व विकल्पों की ओर बढ़ सकता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभरते नजर आ रहे हैं। दूसरा अहम कारण तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी से मिडिल ऑर्डर में पैदा हुआ खालीपन है। तिलक के बाहर होने से भारत के मध्यक्रम पर असर पड़ सकता था, जिसे संतुलित करने के लिए श्रेयस अय्यर को चुना गया। अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के अनुभवी खिलाड़ी हैं और नंबर तीन व चार पर खेलने का उन्हें लंबा अनुभव है। वह तिलक वर्मा के लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। इसके अलावा, यदि किसी वजह से तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते, तो अय्यर को उनके बैकअप के तौर पर तैयार किया जा सकता है। तीसरा और सबसे अहम कारण श्रेयस अय्यर की मौजूदा शानदार फॉर्म है। चाहे वनडे हो या टी20, वह लगातार रन बना रहे हैं। घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। आईपीएल 2025 में भी अय्यर बेहतरीन लय में नजर आए थे, जहां उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची थी। उन्होंने उस सीजन में 50 से अधिक की औसत से 604 रन बनाए थे। इसी निरंतर प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें एक बार फिर टी20 टीम में मौका देकर भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर (पहले तीन टीT20)। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026