खेल
17-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में अपने शतकों की संख्या 10 तक पहुंचा दी। इसके साथ ही वॉर्नर ने इस फॉर्मेट में भारतीय स्टार विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने दबाव भरी स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। टीम के लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और रनों की गति को भी बनाए रखा। वॉर्नर ने सिर्फ 65 गेंदों में 110 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें दमदार शॉट्स के साथ अनुभव और संयम का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टी20 क्रिकेट में यह डेविड वॉर्नर का 10वां शतक रहा। इस आंकड़े के साथ उन्होंने विराट कोहली के 9 टी20 शतकों को पीछे छोड़ दिया। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 22 शतक लगाए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जिनके नाम 11 शतक दर्ज हैं। वॉर्नर अब 10 शतकों के साथ तीसरे, जबकि कोहली 9 शतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। बिग बैश लीग की बात करें तो वॉर्नर के नाम अब तीन शतक दर्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही वह बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बेन मैकडरमॉट और स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। खास बात यह भी है कि वॉर्नर का यह शतक बीबीएल के मौजूदा सीजन का आठवां शतक था। इससे पहले किसी एक सीजन में बल्लेबाजों द्वारा इतने शतक नहीं लगाए गए थे, जिससे यह सीजन रिकॉर्डतोड़ साबित हो रहा है। अगर टी20 करियर के आंकड़ों की तुलना की जाए तो विराट कोहली और डेविड वॉर्नर दोनों ही इस फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। कोहली ने 414 टी20 मैचों में 41.92 की औसत से 13,543 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 105 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वॉर्नर ने 431 टी20 मैचों में 36.82 की औसत से 13,918 रन बनाए हैं और उनके नाम 10 शतक तथा 115 अर्धशतक दर्ज हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि टी20 क्रिकेट में वॉर्नर और कोहली दोनों का योगदान ऐतिहासिक रहा है, लेकिन शतकों के मामले में अब वॉर्नर ने एक कदम आगे बढ़ा लिया है। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026