17-Jan-2026
...


- धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपए की ‎‎फिरौती मांगी जालंधर (ईएमएस)। पंजाबी सिंगर बी प्राक को जानलेवा धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम फिरौती की मांग की और कहा कि अगर एक हफ्ते में पैसे नहीं दिए गए तो बी प्राक को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू के माध्यम से दी गई। दिलनूर बबलू ने हाल ही में मोहाली की वन राइज सोसाइटी, सेक्टर 99 से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए। अगले दिन उसी नंबर से कॉल आई, जिसे उन्होंने उठाया नहीं। इसके बाद एक वॉयस मैसेज आया, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया। वॉयस मैसेज में कहा गया कि बी प्राक को 10 करोड़ रुपए का इंतजाम करना होगा। धमकी देने वाले ने चेतावनी दी कि चाहे वे किसी भी देश में जाएं, अगर उनके साथ नहीं चले तो उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। दिलनूर ने बताया कि वे और बी प्राक अक्सर शोज और शूटिंग के लिए बाहर जाते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा खतरे में है। आरजू बिश्नोई को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य माना जाता है। इस गैंग पर पहले भी सेलिब्रिटीज और कारोबारियों को निशाना बनाने का आरोप है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। दिलनूर ने स्क्रीनशॉट और वॉयस रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। सतीश मोरे/17जनवरी ---