खेल
17-Jan-2026
...


स्टीव स्मिथ ने रणनीति का दिया हवाला नई दिल्ली (ईएमएस)। बिग बैश लीग में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सिडनी डर्बी के दौरान स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के बीच एक पल के लिए पैदा हुआ तनाव चर्चा का विषय बना हुआ है। सिडनी सिक्सर्स की पारी के 11वें ओवर में बाबर आजम सिंगल लेकर स्ट्राइक बदलना चाहते थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें मना कर दिया। इस फैसले के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच पिच पर बातचीत हुई और बाबर की नाराजगी साफ नजर आई। मैच के बाद स्मिथ ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह रणनीतिक निर्णय बताया। स्मिथ ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि टीम मैनेजमेंट उनसे तेज खेलने को कह रहा था, लेकिन वह पावर सर्ज को ध्यान में रखते हुए एक ओवर और खुद स्ट्राइक पर रहना चाहते थे। उन्होंने बताया कि उस समय छोटी बाउंड्री का फायदा उठाना जरूरी था और यही वजह थी कि उन्होंने सिंगल नहीं लिया। बाबर उस वक्त 38 गेंदों पर 47 रन बनाकर क्रीज पर थे। क्रिस ग्रीन के ओवर में तीन डॉट गेंदों के बाद बाबर ने आखिरी गेंद पर रन लेने की कोशिश की, लेकिन स्मिथ ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया। इसके तुरंत बाद स्मिथ ने अपने फैसले को सही साबित कर दिया। पावर सर्ज के दौरान रयान हैडली के ओवर में उन्होंने लगातार चार छक्के जड़ते हुए कुल 32 रन बटोरे। यह ओवर बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया और यहीं से मैच पूरी तरह सिक्सर्स के पक्ष में झुक गया। 13वें ओवर में स्मिथ ने बाबर को स्ट्राइक दी, लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। आउट होने के बाद बाबर को गुस्से में डगआउट की ओर जाते देखा गया, जिसका संबंध पहले हुए घटनाक्रम से जोड़ा गया। डेविड वॉर्नर के नाबाद 110 रन के बावजूद सिडनी थंडर ने 189 रन बनाए, लेकिन स्मिथ के 42 गेंदों पर 100 रन की बदौलत सिक्सर्स ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से मैच जीत लिया। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026