अंतर्राष्ट्रीय
17-Jan-2026
...


-शहबाज शरीफ ने 10 मिलियन लोगों की जान बचाने के लिए कहा था थैंक्स वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने वाले दावे को एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने उन्हें कम से कम 10 मिलियन लोगों की जान बचाने के लिए थैंक्स कहा था। ट्रंप ने दावा किया कि दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच संघर्ष रोककर उन्होंने बड़ा योगदान दिया और इससे वे नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि एक साल में हमने 8 शांति समझौते कराए, गाजा युद्ध समाप्त किया और मध्य पूर्व में शांति स्थापित की। भारत-पाक जैसे दो परमाणु देशों के बीच लड़ाई रोकना अद्भुत था। ट्रंप मई 2025 से लगातार यह दावा दोहराया रहे हैं कि उनके दबाव की वजह से ही भारत-पाक में शांति बनी। यह घटना अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी है। भारत ने इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। यह अभियान 6 से 10 मई 2025 तक चला, जिसमें भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति दिखाई। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक यह सीजफायर दोनों देशों के बीच सीधे संपर्क से हुआ, किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी। भारत ने हमेशा तीसरे देश की मध्यस्थता से इनकार किया है। डोनाल्ड ट्रंप के दावों के बीच एक अन्य घटना में वेनेजुएला की विपक्षी नेता और नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना माचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपना नोबेल पदक भेंट किया, जिसे ट्रंप ने परस्पर सम्मान का अद्भुत बताया। हालांकि, नॉर्वेजियन नोबेल समिति के मुताबिक एक बार दिया गया पुरस्कार वापस नहीं लिया जा सकता, साझा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकता। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26 ----------------------------------