वरिष्ठ बीजेपी नेता नकवी ने हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर कही बात प्रयागराज,(ईएमएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर कहा है कि बांग्लादेश जिहादियों का जंगल बन चुका है। वहां के कट्टरपंथियों ने देश की व्यवस्था को हाइजैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर भारत का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। भारत बिना किसी शोरगुल के हिंसा के खिलाफ कार्रवाई में जुटा है, आने वाले दिनों में जल्द ही इसका व्यापक असर दिखेगा। नकवी ने महागठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गठबंधन की गठरी में अनेकों छेद और मतभेद हैं। हर चुनाव में नया गठबंधन तैयार हो जाता है, चुनाव समाप्त होने के बाद गठबंधन समाप्त भी हो जाता है। कांग्रेस जो कभी देश की बड़ी पार्टी हुआ करती थी आज वह मोहल्ले की पार्टी बनकर रह गई है। वहीं, कांग्रेस, सपा समेत अन्य राजनैतिक दल बिना जनाधार के सरकार बनाने की जुगत में लगे रहते हैं। कांग्रेस से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली पार्टियों को समझना होगा कि कांग्रेस की जमीन जरूर बंजर है फिर भी उसके हाथ में बेवफाई का खंजर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नकवी ने कहा कि कांग्रेस, सपा समेत कुछ अन्य सियासी दल चुनावी मैदान में रण बांकुरी की जगह रण छोड़ बहादुरी की प्रतिस्पर्धा और पराक्रम में जुटे हैं। विपक्षी कुनबे का कुंठित कारवा इस संकल्प को सिद्धि साबित करने वाली तपस्या की ताक़त और परिश्रम के परिणाम से सबक-संदेश लेने के बजाय कुंठा, कटुता, कोलाहल के कबाड़खाने में कैद होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तालोलुप सुल्तानों की संवैधानिक संस्थानों की सामंती लींचिग की सनक उनका सियासी सूपड़ा साफ कर रही है। बीजेपी के विजय की गिनती ने सामंती सियासत और विरासत का गणित बिगाड़ दिया है। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26