- जबरदस्त टक्कर से मजदूर दूर तक उछले - 13 मजदूरों को आई गंभीर चोटें जबलपुर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर हाईवे रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ती एक सफेद क्रेटा कार अचानक काल बनकर सड़क किनारे बैठे मजदूरों पर टूट पड़ी। हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 20 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 5 से 7 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ। हाईवे के डिवाइडर पर लगी लोहे की ग्रिल की पेंटिंग और सफाई का काम चल रहा था। काम में लगे मजदूर दोपहर के भोजन के लिए सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित हो गई और सीधे मजदूरों को कुचलते हुए आगे निकल गई। पलभर में खुशियों और मेहनत की जगह चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गई। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। घायल मजदूर दर्द से तड़पते नजर आए, जबकि उनके साथी मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे। सड़क पर खून बिखर गया और कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया। राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही बरेला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, हादसे में 13 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं 7 मजदूरों को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। डॉक्टरों ने दो महिला मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जिससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर दूर तक उछल गए। हादसे के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।