भोपाल में 2 पंचायत सचिवों पर कार्रवाई; स्वच्छता पर काम न करना पड़ा भारी भोपाल पचमढ़ी में ट्रेनिंग पर गए भोपाल के एक पंचायत सचिव ने हंगामा कर दिया। सचिव ने ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारियों से अभद्रता भी की। जानकारी सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने उसे सस्पेंड कर दिया। एक अन्य पंचायत सचिव पर भी निलंबन की गाज गिरी है। जानकारी के अनुसार, सरपंच, सचिव-ग्राम रोजगार सहायक को 15 से 17 जनवरी तक ट्रेनिंग पर भेजा गया था। यह ट्रेनिंग संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं प्रशिक्षण केंद्र में हुई। इसमें ग्राम पंचायत चंदूखेड़ी (जनपद फंदा) के सचिव ओमप्रकाश शर्मा भी पहुंचे। 15 जनवरी की रात में सचिव शर्मा ने संस्थान परिसर में हंगामा कर दिया। इसकी शिकायत संस्थान ने जनपद और फिर जिला पंचायत में की। इसके बाद सीईओ तिवारी ने सचिव को निलंबित कर दिया। डोर-टू-डोर कलेक्शन पर काम नहीं जिपं सीईओ तिवारी ने फंदा जनपद की ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी सडक़ के सचिव तिलक सिंह को भी निलंबित किया। सचिव को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, नालियों की सफाई का कार्य किए जाने के लिए बार-बार निर्देशित किया गया था, लेकिन यह काम नहीं किया जा रहा था। इस संबंध में सचिव को पहले नोटिस जारी किया। बावजूद जवाब पेश नहीं किया। शासन की महत्वपूर्ण योजना में मंशा अनुरूप कार्य न किए जाने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किए जाने पर सचिव को सस्पेंड कर दिया गया। विनोद/ 17 जनवरी /2026