राज्य
17-Jan-2026


19 से 26 जनवरी तक इंडिगो और एयर इंडिया की भोपाल दिल्ली कई उड़ानें रद्द भोपाल (ईएमएस)। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और उसकी रिहर्सल के चलते 19 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली एयरस्पेस में प्रतिबंध लागू रहेंगे। इन प्रतिबंधों का असर दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली उड़ानों पर पड़ेगा। इसी कारण भोपाल-दिल्ली-भोपाल रूट की कुछ नियमित फ्लाइट्स को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6ई-6364/6365 (दिल्ली-भोपाल-दिल्ली), जिसका निर्धारित समय दोपहर 1:15/1:45 है, 19 से 26 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी। इसी तरह एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-1723/1894 (दिल्ली-भोपाल-दिल्ली), जिसका निर्धारित समय 12:05/12:35 है, 21 से 26 जनवरी 2026 तक संचालित नहीं की जाएगी। हैदराबाद के लिए अतिरिक्त उड़ान दिल्ली रूट पर उड़ानें रद्द होने के बीच यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा देने के लिए हैदराबाद के लिए अतिरिक्त उड़ान चलाई जा रही है। इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7594/7595 (हैदराबाद-भोपाल-हैदराबाद) 19 से 26 जनवरी 2026 तक संचालित होगी, जिसका निर्धारित समय सुबह 08:40/09:10 रहेगा। एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और उसी अनुसार यात्रा की योजना बनाएं। विनोद/ 17 जनवरी /2026