बिलासपुर (ईएमएस)। एक गूंज समाज सेवा समिति बरेली के स्थापना दिवस के अवसर पर 11 जनवरी 2026 को जयनारायण इंटर कॉलेज, बरेली (उत्तर प्रदेश) में राष्ट्रीय गौरव पारस रत्न शिक्षक सम्मान 2026 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष प्रतीपाल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश शासन के पर्यावरण एवं वन मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में देश के 11 राज्यों से चयनित नवाचारी एवं समर्पित शिक्षकों को शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्र गौरव पारस रत्न शिक्षा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शांति सोनी, व्याख्याता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महमंद, विकासखण्ड बिल्हा, जिला बिलासपुर, शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम एवं शिक्षिका प्रियंका केशरवानी को सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मानित शिक्षकों ने इसे अपने सतत शैक्षिक प्रयासों और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की मान्यता बताया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ टीम की ओर से एक गूंज समाज सेवा समिति बरेली के संस्थापक बंटी सिंह ठाकुर को छत्तीसगढ़ महतारी की आकर्षक तस्वीर एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, मूल्यों और सामाजिक सहभागिता पर विशेष बल दिया गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 17 जनवरी 2026