बिलासपुर (ईएमएस)। महामाया आईटीआई खमतराई, बिलासपुर में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह खेल महोत्सव 5 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक संस्था परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी जैसे टीम खेलों के साथ-साथ जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, बोरा दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता जैसे मनोरंजक एवं कौशल आधारित खेलों का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं ने खेल भावना, अनुशासन और आपसी सहयोग का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आयोजन को रोमांचक बना दिया। संस्थान के संचालक एस.एल. साहू ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के खेल आयोजनों को प्राथमिकता दी जाती है। खेलकूद के समापन अवसर पर संस्थान की संचालिका श्रीमती संतोषी साहू ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाडयि़ों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और जीवन मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। इस अवसर पर सह-संचालक प्रवीण साहू, प्राचार्य पी.एस. राठौर सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारी, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के संदेश के साथ हुआ। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 17 जनवरी 2026