क्षेत्रीय
17-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। निगम प्रशासन की सख्ती के बाद दुकानों का सालों से किराया नहीं देने वाले दुकानदारों ने सुबह सील करने के बाद शाम तक बकाया राशि जमा कर दिए।निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे के सख्त निर्देश के बाद सीलंबदी कार्रवाई का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को निगम ने जरहाभाटा मंदिर चौक स्थित नेताजी सुभाष कांप्लेक्स में निगम की दुकानों में किरायेदार के रूप में काबिज 9 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुबह दुकानों में ताला लगा दिया,जिसके बाद 9 दुकानदारों ने शाम तक बकाया किराए की राशि में से लगभग आधा 5 लाख 63 हजार रूपये जमा कर दिए। इन सभी दुकानदारों का 11 लाख 55 हजार रूपये बकाया था,सीलबंदी की कार्रवाई के बाद सभी ने निगम कार्यालय पहुंचकर बकाया राशि में से आधी रकम का भुगतान किया है। शेष बकाया राशि जल्द जमा करने का आश्वासन दिया है,जिसके बाद सभी दुकानों से सील खोल दिया गया। इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई नेताजी सुभाष कांप्लेक्स में किराया नहीं पटाने वाले दुकान शुभम मेडिकल, गणपति ऑटोमोबाइल, केसी ऑटो जोन, दृष्टी ऑप्टिकल, विलो कान्हा मोबाईल, छत्तीसगढ़ बुक डिपो, अनिल मेडिकल, आदित्य मोबाईल, आरके इलेक्ट्रॉनिक इन दुकानों के खिलाफ सीलंबदी की कार्रवाई की गई। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 17 जनवरी 2026