17-Jan-2026
...


परिजनो ने लगाये युवती की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने के आरोप भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर इलाके में रहने वाले एक युवक ने टॉयलेट क्लीनिंग का एसिड पीने वाले युवक की दो दिन चल इलाज के बाद आखिरकार अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जॉच के दौरान सुसाइड मृतक के परिवार वालो ने एक युवती की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक चांदबाड़ी गरीब नगर में रहने वाला राहुल जाटव पुत्र जगन्नाथ जाटव (35) हम्माली का काम करता था। वह अविवाहित था, बीती गुरुवार 15 जनवरी को उसने अपने घर में एसिड पी लिया था। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस पुलिस का कहना है, फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं मृतक के परिवार वालो का आरोप है कि राहुल का एक लड़की से बीते करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था, ओर नजदीकियां होने के कारण वह दोनो रिलेशन में थे। लेकिन बीते दिनो उनके बीच अनबन के कारण राहुल और प्रेमिका के बीच बातचीत नहीं हो रही थी। आरोप है की लड़की उसे फोन पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए साथ रहने का दबाव बनाती थी। इस कारण राहुल काफी मानसिक तनाव में आ गया था, इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया है, परिवार वालो ने युवती के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। आगे की जांच में पुलिस मृतक के मोबाइल की जॉच के आधार पर परिजनो के डिटेल बयान दर्ज करने के साथ ही युवती से भी पूछताछ कर सकती है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पूरी होने पर ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 17 जनवरी