17-Jan-2026
...


- सात दिन तक चला इलाज गरियाबंद(ईएमएस)। जिले के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व (यूएसटीआर) में ओडिशा से भटककर आई करीब 10 से 12 वर्ष की हथिनी की गुरुवार सुबह मौत हो गई। हथिनी पिछले सात दिनों से बीमार थी और वन विभाग द्वारा उसका लगातार इलाज किया जा रहा था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। यूएसटीआर के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि 22 दिसंबर को स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक हथिनी न तो कुछ खा पा रही है और न ही मल त्याग कर रही है। यह हथिनी ओडिशा से गरियाबंद और धमतरी के रास्ते उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व पहुंची थी, जहां तत्काल उसका उपचार शुरू किया गया। इलाज के दौरान हथिनी की हालत में कुछ सुधार भी हुआ था। वह मल त्याग करने लगी थी और थोड़ा-बहुत खाना भी शुरू कर दिया था। हालांकि 15 जनवरी को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद जंगल सफारी और कानन पेंडारी जू के चिकित्सकों की मदद से भी उपचार किया गया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे और सुबह हथिनी ने अंतिम सांस ली।मौत के बाद वन विभाग और अभयारण्य प्रशासन द्वारा विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान यूएसटीआर के ‘हाथी मित्र दल’ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर हथिनी को दवाइयां खिलाईं। चार दिन पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दल के सदस्य कठिन और खतरनाक परिस्थितियों में हथिनी की देखभाल करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सितंबर 2025 में इसी तरह की बीमारी से ग्रस्त एक नर हाथी को बचाने में वन विभाग को सफलता मिली थी, लेकिन इस बार तमाम कोशिशों के बावजूद हथिनी को नहीं बचाया जा सका। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 जनवरी 2026