17-Jan-2026
...


नैनपुर (ईएमएस)। समाज में हमारा जीवन समाज के काम आए तो लगता है कि हम जिस माध्यम से सेवा करने के लिए आए हैं वह हम कर रहे हैं और जब हम छात्रों की पढ़ने लिखने वाले होनहार बच्चों के लिए कुछ करते हैं तो इतना सुकून मिलता है कि यह बच्चे आगे चलकर कुछ बड़ा करेंगे,आज दिनांक 17/01/26 दिन शनिवार को एकीकृत माध्यमिक शाला गो झी के कक्षा पहली से कक्षा 8 वी के प्रतिभावान बच्चों को पेन,पेंसिल,रॉबर, कॉम्प्स बॉक्स,कॉपियां ओर पानी की बोतल और टॉफी देकर सम्मानित किया गया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर मार्ग दर्शन दिया गया। इस अवसर पर श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष, श्री ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष, श्री जे पी साहू उपाध्यक्ष, श्री एस बी यादव कोषाध्यक्ष, श्री अमरसिंह ठाकुर सचिव, श्री, आनंद ठाकुर,श्री अनिल ठाकुर,संतोष श्रीवास्तव, परमानंद नंदा जी श्रीमती उर्मिला चौरसिया, सु श्री मुक्ति वर्धन एवं शाला परिवार से श्रीमती वंदना जौहरी,रक्षा पटले,सु श्री बेबी वैष्णो एवं, त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संचालन श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष एवं ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष एवं चौरसिया मेम ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ईएमएस/17/01/26