दतिया ( ईएमएस ) | अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भाण्ड़ेर सुश्री सोनाली राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुभाग भाण्ड़ेर अंतर्गत समय पर नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि के प्रकरण निपटाये जा रहे हे। सुश्री सोनाली राजपूत ने बताया 17 दिसम्बर 2026 तक नामांतरण के 454, बटवारा के 41, सीमांकन के 01 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। सीएम हैल्प लाईन निराकरण की स्थिति 75.52 प्रतिशत रही। उन्हांेने बताया कि दिनांक 3 जनवरी 2026 को सावित्रीबाई फुले जयंती के चल समारोह पर नगर भाण्ड़ेर में कानून एवं शांति व्यवस्था का सफलता पूर्वक निर्वाहन किया गया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे के मार्गदर्शन में हम भांडेर में शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शत प्रतिशत पहुंचाएंगे।