उज्जैन, (ईएमएस)। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट एवं श्री राजेश राठौर, कार्यपालक निदेशक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम तथा सुश्री ललिता शर्मा एचआर, प्रतिभा स्वराज द्वारा utkarshujjain.com के माध्यम से जिले में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिलाई मशीन हेल्पर / ऑपरेटर के कुल 3000 पदों पर रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में गत दिवस एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की गई । बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों और संगठनों के बीच आपसी सहयोग की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया ताकि सिलाई ऑपरेटरों की सफल भर्ती एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, विशेषकर ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराना है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि चयनित उम्मीदवारों को रियायती दरों पर आवास, आने-जाने की एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यह कार्यक्रम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए अधिक सुलभ बनेगा। यह पहल न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर कौशल विकास को भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। उक्त बैठक में उच्च शिक्षा, पोलिटेक्ट्निक कॉलेज, महिला बाल विकास, आजीविका मिशन, कौशल विकास, सामाजिक न्याय विभाग, जन शिक्षा संस्थान, पिछडा वर्ग विभाग, आदिम जाति विभाग, शिक्षा /सर्व शिक्षा बैठक में उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गई कि कौशल सेतु (ट्रेनिंग) प्रक्रिया के लिए इच्छुक उम्मीदवार utkarshujjain.com पर लैंडिंग पेज पर अप्लाई बटन पर क्लिक कर दिए गए फॉर्म को भर कर सकते हैं, जिसके बाद उनकी योग्यताओं मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के बाद प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें उन्हें आवश्यक कौशल और ज्ञान सिखाया जाएगा। सफल प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 17 जनवरी 2026