खरगोन (ईएमएस)। गौरव दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक बार फिर निमाड़ की बेटियों ने लोक संस्कृति की परम्परा को जीवन्त कर देने वाली मनमोहक प्रस्तुतियों से निमाड़ का मान बढ़ा दिया है। यहां आयोजित समारोह के दौरा मंच पर कत्थक नृत्य एवं कला संस्थान की संचालिका गौरी देशमुख ने त्रिताल तराना की नयनाभिराम प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। तनिष्क रघुवंशी, मिताली चौधरी, प्रत्यक्षा जोशी, भव्या हिरवे ने अलबेला सजन, जननी जन्म भूमिश्च, स्वर्गादपि गरीयसी तथा तराना की प्रस्तुतियोंं से उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। संस्थान की कॉर्डिनेटर ममता हिरवे ने संचालन किया। गौरी देशमुख ने बताया कि आगामी 27 जनवरी को ठीबगांव एवं 28 जनवरी नंदगांव में होने वाले आनन्द उत्सव में भी संस्थान की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी। ईएमएस/ नाजिम शेख/ 17 जनवरी 2026