क्षेत्रीय
17-Jan-2026


खरगोन (ईएमएस)। बिस्टान रोड स्थित शहर की अयोध्या पुरी कॉलोनी की महिलाओं ने रामेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित भगवान पंचमुखी हनुमान व शीतला माता मंदिर का स्थापना दिवस भक्ति भाव से मनाया। प्रात: 6 बजे महिला मंडल ने कॉलोनी की महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ ध्वज यात्रा निकाली। इसके पश्चात मंदिर में स्थापित भगवान पंचमुखी हनुमान जी व शीतला माता को नए वस्त्र पहनाकर आकर्षक व मनमोहन श्रृंगार किया। मंदिर के शिखर पर ध्वजा स्थापित की गई। जिसके बाद महाआरती कर प्रसादी का वितरण हुआ। ईएमएस/ नाजिम शेख/ 17 जनवरी 2026