भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में स्थित तरावली गांव में रहने वाले एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्र ने अपने खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार सौरभ दागी पुत्र देवी सिंह दांगी तरावली गांव में रहता था और भोपाल के निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके पिता देवी सिंह दांगी पेशे से किसान है, उनके दो बेटे और दो बेटियां है। घर के पास ही उनकी खेती की जमीन है। बुधवार शाम सौरभ घर से कहीं चला गया था, परिजनों ने काफी तलाश के बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पर पहुंची तो, वहीं बनी टपरी में उसका शरीर फंदे पर लटका नजर आया। उसने मुंह पर शर्ट से गठान बानी हुई थी, और रस्सी का फंदा बांधा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाने के साथ ही मृतक के मोबाइल की भी जांच कराई जाएगी। जिसके बाद ही कारणो का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 17 जनवरी