राज्य
17-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। अयोध्यानगर पुलिस ने इलाके में रौब जमाकर रंगदारी और अड़ीबाजी करने वाले दो आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक युवक से शराब पीने के लिए अड़ीबाजी कर पैसे मांग रहे थे, विरोध करने पर मारपीट की थी। पुलिस के अनुसार, बीती 13 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे इलाके में अरुण भरदेले ने साथियों के साथ आशीष उर्फ अक्की शर्मा से शराब पीने के लिए 20 हजार रुपये की अड़ीबाजी की। मना करने पर आरोपियों ने उससे मारपीट की और धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी अरुण भरदेले और अनिल साहू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपी इलाके के आदतन बदमाश है और गुंडा लिस्ट में शामिल है। आरोपी अरुण भरदेले (25) निवासी अयोध्या नगर के खिलाफ मारपीट, चोरी और नकबजनी सहित 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह पांचवीं पास है, और ऑटो चलाने का काम करता है। दूसरा आरोपी अनिल साहू (27) बिहारी कॉलोनी छोला मंदिर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व में तीन अपराध दर्ज हैं। वह भी पांचवीं पास है, और बाजार में सब्जी की दुकान लगाता है। जुनेद / 17 जनवरी