भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कुख्यात राजू ईरानी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उसकी 6 दिन की रिमांड शनिवार को खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। सूत्रो के मुताबित रिमांड के दौरान पुलिस को राजू से कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लग सकी है। सूत्र बताते है की रिमांड के दौरान राजू बीमारी का हवाला देकर पूछताछ से बचता रहा। पुलिस ने उससे डोजियर भरवा लिया है। जिसमें उसके तमाम करीबी रिश्तेदारों और गुर्गों की जानकारी दर्ज की गई है। राजू ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर और प्लाइवुड कारोबारी बताया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस से यह भी कहा की समाज के गलत कामों के कारण उसकी बदनामी हुई। गौरतलब है की भोपाल की निशातपुरा पुलिस कुख्यात राजू ईरानी को 11 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट पर सूरत से भोपाल ले आई थी। यहां उसकी चार मामलों में गिरफ्तारी की गई। इन मामलों में वह 2017 से लगातार फरार चल रहा था। इसी दिन राजू को भोपाल की जिला कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 17 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया था। जुनेद / 17 जनवरी