:: न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले से पहले पहुंचे उज्जैन; शतक और विकेटों के लिए की प्रार्थना :: इंदौर/उज्जैन (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले निर्णायक वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव शनिवार तड़के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने यहाँ तड़के होने वाली भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। मैदान पर आक्रामक दिखने वाले विराट कोहली मंदिर में भक्ति भाव में डूबे नजर आए। सूत्रों के मुताबिक, कोहली ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन और शतक की कामना की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में दो शतक जड़कर मैन ऑफ द सीरीज रहे कोहली इस वनडे सीरीज में अब तक शतक नहीं लगा पाए हैं। पहले मैच में 93 और दूसरे में 23 रन बनाने के बाद अब प्रशंसकों को उम्मीद है कि महाकाल के आशीर्वाद से मालवा की धरती पर उनके बल्ले से शतकीय पारी निकलेगी। :: कुलदीप ने की फॉर्म में वापसी की दुआ :: विराट के साथ टीम के स्पिनर कुलदीप यादव भी महाकाल के दरबार में नतमस्तक हुए। सीरीज के पिछले दो मैचों में कुलदीप उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दूसरे मैच में वह टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे, जहां उन्होंने 10 ओवर में 82 रन देकर मात्र एक विकेट लिया था। पूरी सीरीज में अब तक उनके नाम केवल 2 विकेट हैं। फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप ने आगामी मैच में सफलता और विकेटों के लिए विशेष प्रार्थना की। :: निर्णायक मैच आज :: सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। रविवार का मुकाबला न केवल सीरीज का फैसला करेगा, बल्कि इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह एक बड़ा उत्सव होगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरने से पहले आध्यात्मिक ऊर्जा से लबरेज नजर आ रहे हैं। :: भस्म करने की कामना :: क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि कोहली ने महाकाल से प्रार्थना की है कि वह कीवी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को अपनी बल्लेबाजी से भस्म कर दें और इंदौर के मैदान पर अपना पहला एकदिवसीय शतक पूरा करें। प्रकाश/17 जनवरी 2026