बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें, ठेले, गुमठी आदि हटाए और 16 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत न्यू मार्केट, रंगमहल, काटजू अस्पताल, जीटीबी काम्प्लेक्स सहित टी. टी. नगर क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें, ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर आदि को हटाया और 15 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की साथ ही कोलार एवं बुधवारा क्षेत्र से भी अतिक्रमणों को हटाते हुए जाली, गेट आदि जप्त किये। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को न्यू मार्केट नो व्हीकल जोन, न्यू मार्केट, रेनवो हास्पिटल, काटजू हास्पिटल, जीटीबी काम्प्लेक्स, रंगमहल चौराहा, टी.टी.नगर थाना चौराहा, मल्टी लेवल पार्किंग आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए हाकर्स कार्नर सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों, ठेले, गुमठियां, काउंटर, पान पार्लर तथा दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया साथ ही कोलार राजहर्ष कालोनी में अवैध रूप से लगाई गई किचन जाली हटवाई तथा बुधवारा मस्जिद के पास से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगाई लोहे की 02 जालियां व 02 लोहे के गेट सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया इस प्रकार निगम अमले ने उपरोक्त क्षेत्रों में की गई कार्यवाही में 16 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी। हरि प्रसाद पाल / 17 जनवरी, 2026