राज्य
17-Jan-2026
...


प्रत्येक वार्ड में 02 कर्मचारियों के मान से 170 प्रशिक्षित एवं अनुभवी कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही हैं नवीन जानकारियां भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रारंभ किये गये स्वच्छ जल अभियान के तहत भोपाल शहर में नागरिकों को साफ, स्वच्छ जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने तथा जल के नमूनों के परीक्षण को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु नगर निगम द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में एक ओर जहां प्रतिदिन निगम के प्रशिक्षित व अनुभवी कर्मचारियों द्वारा जल के नमूने एकत्र कर उनका परीक्षण किया जा रहा हैं वहीं निगम अपने अनुभवी कर्मचारियों को जल के परीक्षण संबंधी नवीन जानकारियों से भी अवगत करा रहा है और इस हेतु निगम की 08 परीक्षण शालाओं में 170 जल सुरक्षा मित्रों को नवीन जानकारियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल सुनवाई के दौरान इन प्रशिक्षित व अनुभवी कर्मचारियों में से प्रत्येक वार्ड में 02-02 कर्मचारी जल के नमूने एकत्र करने व क्लोरिन की जांच करने हेतु तैनात किये जाते हैं। स्वच्छ जल अभियान के तहत शहर में साफ, स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम की अरेरा हिल्स 5 एमजीडी फिल्टर प्लांट, श्यामला हिल्स फिल्टर प्लांट, ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट, मनुआभान टेकरी फिल्टर प्लांट, बैरागढ़ फिल्टर प्लांट, भौंरी फिल्टर प्लांट में स्थापित जल परीक्षण शालाओं में निगम के 170 जल सुरक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान उक्त प्रशिक्षित व अनुभवी कर्मचारियों को जल परीक्षण की नवीन जानकारियां भी दी जा रही हैं ताकि उक्त कर्मचारी और अधिक बेहतर ढंग से तथा दक्षता के साथ जल का परीक्षण करें। हरि प्रसाद पाल / 17 जनवरी, 2026