:: संभागीय अधिकारी करेंगे योजनाओं की सीधी मॉनिटरिंग; 15 दिन में देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट :: इंदौर (ईएमएस)। सुशासन और स्वराज के लक्ष्य को धरातल पर उतारने के लिए इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने संकल्प से समाधान अभियान के तहत बड़ी प्रशासनिक तैनाती की है। 31 मार्च 2026 तक चलने वाले इस विशेष अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक समय-सीमा में पहुंचाना है। संभागायुक्त ने 8 वरिष्ठ अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अफसर के रूप में पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। :: किसे, कहां की जिम्मेदारी :: आदेश के अनुसार, धार जिले के लिए सपना लोवंशी (उपायुक्त राजस्व), झाबुआ हेतु डी.एस. रणदा (संयुक्त आयुक्त विकास), बड़वानी के लिए पुरुषोत्तम पाटीदार (उपायुक्त विकास) और इंदौर जिले के लिए एस.के. सिन्हा (संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन) को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार संध्या व्यास (संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास) को खंडवा, ब्रजेश पाण्ड़े (संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य) को खरगोन, अर्पित तिवारी (मंडल प्रबंधक सहकारी विपणन संघ) को बुरहानपुर तथा डी.आर. जावट (संयुक्त संचालक उद्यानिकी) को आलीराजपुर जिला आवंटित किया गया है। :: 15 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट :: संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियुक्त अधिकारी केवल फाइलों तक सीमित न रहकर जिलों का सघन भ्रमण करेंगे। वे पंचायत और निकाय स्तर पर हितग्राही मूलक योजनाओं और नागरिक सेवाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे। प्रत्येक 15 दिन में अधिकारियों को अपनी विस्तृत रिपोर्ट संभागायुक्त कार्यालय को सौंपनी होगी। अभियान का मुख्य फोकस उन योजनाओं पर है जिनके लक्ष्य निर्धारित हैं, ताकि मार्च अंत तक पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ मिल सके। प्रकाश/17 जनवरी 2026