मनोरंजन
18-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने पूरी कर ली है। अभिनेत्री श्वेता के मुताबिक, गोलू गुप्ता का किरदार सिर्फ उनकी पहचान नहीं बना, बल्कि इस किरदार ने उन्हें अंदरूनी ताकत, आत्मविश्वास और साहस भी दिया है यह रोल उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हुआ, जिसने दर्शकों की सोच और उनके लिए आने वाली कहानियों की दिशा बदल दी। श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग पूरी करना उनके लिए बेहद भावुक अनुभव रहा। गोलू गुप्ता का किरदार हमेशा उनके दिल के बेहद करीब रहेगा और इसके लिए वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं। उनके अनुसार, इस किरदार ने न सिर्फ उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर नई चुनौतियां दीं, बल्कि यह भी सिखाया कि किसी महिला किरदार को पूरी गंभीरता, मजबूती और गहराई के साथ पर्दे पर कैसे पेश किया जा सकता है। गोलू के रूप में उन्होंने एक ऐसी महिला को जिया, जो परिस्थितियों से लड़ती है और अपनी शर्तों पर आगे बढ़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मिर्जापुर’ को बड़े पर्दे पर लाना उनके लिए रोमांच से भरा अनुभव रहा। इस कहानी और इसके किरदारों के लिए दर्शकों का प्यार बेहद गहरा और खास है। शूटिंग के दौरान अपनी पुरानी टीम से फिर से मिलना, खासकर अली फजल के साथ काम करना, उनके लिए घर जैसा एहसास लेकर आया। श्वेता के मुताबिक, गोलू गुप्ता के किरदार में दोबारा लौटना ऐसा था, जैसे पुराने घर में नए जोश, नई ऊर्जा और नए नजरिए के साथ वापसी करना। अब वह बेसब्री से इंतजार कर रही हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में इस नए अध्याय को किस तरह अपनाते हैं। ‘मिर्जापुर’ की कहानी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के मिर्जापुर जिले की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां सत्ता, अपराध और बदले की राजनीति दिखाई गई है। कहानी अड़गड़ानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इलाके का प्रभावशाली डॉन और व्यापारी है। वेब सीरीज का पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा था और इसने कई कलाकारों को नई पहचान दी। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रासिका दुगल और अन्य कलाकार नजर आए थे। दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसमें नए कलाकारों की एंट्री हुई। सुदामा/ईएमएस 18 जनवरी 2026