नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर रियल एस्टेट में बड़ा निवेश किया है। इस पावर कपल ने मुंबई से सटे महाराष्ट्र के लोकप्रिय तटीय इलाके अलीबाग में 5.19 एकड़ से अधिक जमीन खरीदी है। यह सौदा रायगढ़ जिले के जीराद गांव में स्थित दो सटे हुए प्लॉट्स को मिलाकर किया गया है, जिनकी कुल कीमत 37.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस डील में केवल स्टांप ड्यूटी के तौर पर ही विराट और अनुष्का ने करीब 2.27 करोड़ रुपये अदा किए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस जमीन की रजिस्ट्री 13 जनवरी को पूरी हुई। यह प्लॉट समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक सोनाली अमित राजपूत से खरीदा गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में विराट कोहली की ओर से उनके बड़े भाई विकास कोहली ने औपचारिकताएं पूरी कीं। दरअसल, विराट ने पिछले साल के अंत में विकास कोहली को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपी थी, जिसके चलते उन्होंने उनकी ओर से यह डील फाइनल की। यह पहला मौका नहीं है जब विराट और अनुष्का ने अलीबाग में निवेश किया हो। साल 2022 में दोनों ने रियल एस्टेट डेवलपर समीरा हैबिटेट्स से लगभग आठ एकड़ जमीन 19.24 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इसी जमीन पर उन्होंने अपना एक शानदार हॉलिडे होम बनवाया है, जहां वे अक्सर परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। इसके अलावा विराट कोहली के पास गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 में भी करीब 80 करोड़ रुपये की कीमत का एक आलीशान घर है। अलीबाग बीते कुछ वर्षों में सेलिब्रिटीज के बीच एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 2021 में यहां चार एकड़ जमीन खरीदी थी, जो उनकी पत्नी रितिका सजदेह के नाम पर है। इसी तरह, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मापगांव में करीब 22 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला लिया था, जो विराट-अनुष्का की नई जमीन से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। वहीं, सुहाना खान ने 2023 में थल गांव में 1.5 एकड़ जमीन और तीन घर लगभग 12.91 करोड़ रुपये में खरीदे थे। ऐसे में विराट और अनुष्का का यह नया निवेश अलीबाग को सेलिब्रिटी हब के रूप में और मजबूत करता नजर आ रहा है। डेविड/ईएमएस 18 जनवरी 2026