-हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का दावा, कार्यकर्ताओं से किया आह्वान मनाली,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 2027 से पहले भी चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि विधानसभा चुनाव 2027 से पहले भी कराए जा सकते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक और प्रशासनिक हालात पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुके हैं। सरकार प्रदेश के लिए आपदा बन गई है। सीएम सुक्खू और मंत्री एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। मंत्री आपस में उलझे हैं और अधिकारी भी मंत्रियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। कांग्रेस सरकार का यह ड्रामा अब सड़कों पर आ गया है, जबकि ऐसे सभी मुद्दों को सीएम को चारदीवारी में अपने चैंबर में सुलझाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आइएएस और आइपीएस एसोसिएशन को भी जल्दबाजी में बयान नहीं देना चाहिए। अधिकारी सरकार की व्यवस्था का अहम हिस्सा होते हैं। जनता और सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों की सुरक्षा तथा सहयोग उनकी जिम्मेदारी है। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही जनकल्याणकारी योजनाएं और संस्थान बंद करने का काम किया। जयराम ने कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसने न तो कोई नई योजना शुरू की और न ही पुरानी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश 10 साल पीछे चला गया है। कांग्रेस शासन से प्रदेश की जनता बेहद परेशान है। बीते तीन साल बिना किसी ठोस विकास कार्य के गुजर गए हैं। अब जनता बीजेपी सरकार चाहती है ताकि प्रदेश में फिर से विकास की रफ्तार शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की जवानी ढल चुकी है और बुढ़ापे की दहलीज में कदम रख दिया है। सिराज/ईएमएस 18जनवरी26