क्षेत्रीय
18-Jan-2026
...


- दो युवतियो भी करती थी पार्टियों में ड्रग सप्लाई का काम - अबान, अलीशा मसीह, नेहा और बाबा शर्मा सहित चार गिरफ्तार - कई राज्यो में इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में पार्टी ऑर्गनाइज कर खपाते थे ड्रग भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके के रहने वाले अबान शकील की 12 जनवरी 2026 को ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद थाना कनाड़िया, इंदौर पुलिस ने गिरोह के नेटवर्क का खुलासा करते हुए दो युवतियों सहित तीन और आरोपियो को गिरफ्तार किया है। - रतलाम और मुबंई की रहने वाली है पैडलर युवतियां आरोपियो की पहचान वैभव उर्फ अरूण उर्फ बाबा शर्मा, निवासी महालक्ष्‍मी नगर इन्‍दौर, अलीशा मसीह उर्फ जैनी, निवासी सुभाष नगर रतलाम, नेहा झा उर्फ रिशु, निवासी शिवाजी नगर सांईनाथ चौक, मरोल अंधेरी ईस्ट मुंबई के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक गिरोह का मास्टरमाइंड बाबा शर्मा अंतरराज्यीय तस्कर है, उसे बिना नम्बर की इको स्पोर्ट्स कार सहित पकड़ा गया है। उस समय उसके साथ ही कार में आरोपी युवतियां रिशु झा और अलीशा मसीह भी बैठी थी, उनके पास से भी पुलिस को ड्रग्स जप्त किया है। वैभव उर्फ बाबा ने पुलिस को बताया की युवतियों पर पुलिस को शक आसानी से नहीं होता, इसलिये वह युवतियों के साथ गिरोह बनाकर एमडी ड्रग्स की तस्करी करता है। गिरोह में शामिल दोनो युवतियां पैडलर के तौर पर काम कर रही थीं। - गोवा, इंदौर, मुंबई, दिल्ली तक फैला है नशे का नेटवर्क इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में होने वाली पार्टियो में खपाया जाता था ड्रग गिरफ्त में आया गिरोह गोवा, इंदौर, मुंबई और दिल्ली में एमडी ड्रग की सप्लाई करता था। बाबा शर्मा और अबान लड़कियों को मोटे कमीशन लालच देकर तस्करी के काम में जोड़ लेते थे। इंदौर पुलिस की शुरुआती जांच में साफ हुआ कि अबान और बाबा शर्मा अंतरराज्यीय एमडी तस्कर गिरोह का हिस्सा हैं। उनका नेटवर्क गोवा, इंदौर, भोपाल, मुंबई और दिल्ली सहित चार से पांच राज्यों में फैला हुआ है। आरोपी बाबा शर्मा, अलीशा मसीह और नेहा इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं। इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में इन तीनों ने कई बड़ी पार्टीज ऑर्गनाइज की हैं, जिसमें एंट्री फीस 10 से 15 हजार रुपए तक होती थी। इन पार्टी की आड़ में ड्रग खपाने का काम किया जाता था। गिरोह के चारों आरोपी मुख्य रूप से गोवा, दिल्ली, इंदौर, भोपाल, मुंबई और दिल्ली में भी पार्टीज ऑर्गनाइज करते रहे हैं। इसके साथ ही गोवा सहित कई अन्य प्रदेशों के पब बार और क्लब में महंगे दामों में ड्रग्स सप्लाई भी करते थे। - 10 हजार प्रति ग्राम के हिसाब से दी जाती थी पुड़िया युवतियों को पार्टी में शामिल कर गिरोह युवाओं को ऐसी पार्टी में बुलाते बाद में इन्हें एमडी की खुराक देकर पार्टी कल्चर के नाम पर नशे का आदी बनाया जाता था। बाबा शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी गोवा सहित कई अन्य प्रदेशों के पब बार और क्लब में 10 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर रिमांड पर लेकर आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। जिसमें आरोपी एमडी ड्रग्स कहॉ से खरीद कर लाते थे, और किन-किन, क्लब संचालकों के तार उनसे जुड़े है, इस सबंध में अहम सुराग पुलिस को मिलने की संभावना है। पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जा सकती है। - अब तक 4 गिरफ्तार, 32 लाख का माल जप्त गिरोह के चारो आरोपियो की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से अब तक 15.95 ग्राम सहित थार और ईको स्‍पोर्ट गाड़िया जप्त की है, जिनकी कीमत 32 लाख रुपये बताई गई है। - अबान को बीडीसीए ने किया बर्खास्त राजधानी के कोहेफिजा निवासी अबान शकील का नाम ड्रग तस्करी में आने के बाद भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) ने उसे अपनी प्रारंभिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। अबान बीडीसीए में आजीवन सदस्य भी था। - पुरानी करतूत पर भी अब कसेगा शिंकजा बताया जा रहा है कि ड्रग मामले में गिरफ्तार अबान शकील पूर्व में सेंट माइकल स्कूल की संचालन समिति से जुड़ा था। बीते साल उस समय 9 जनवरी 2025 को आरोपी ने 11वीं कक्षा के छात्र को स्कूल में बेरहमी से इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई थी। छात्र का कहना था, कि टीचर ने उसके पैरों पर फुटबॉल के शूट की तरह लगातार लातें मारी थी। छात्र के परिजन ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की थी। जिसकी पर जांच समिति बनाई गई थी। हालांकि समय बीतने के साथ ही जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। सूत्रों की माने तो बाद में अबान और पीड़ित छात्र के परिजनों के बीच राजीनामा हो गया था। हालांकि घटना के बाद छात्र की चोटों के साथ वीडियो सामने आए थे। सूत्रो की मानी जाये तो अबान के गिरफ्तार होने के बाद उसके खिलाफ भोपाल में भी जांच कमेटी बनाई जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियो का कहना है कि आरोपी से संबधित स्कूल की जांच की जाएगी। जुनेद / 18 जनवरी