न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। भारत-अमेरिका में गूगल के ऑफिस भले ही एक कंपनी के हों, लेकिन उनका काम करने का तरीका एक जैसा नहीं है। इसका खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ, जिसमें गूगल की महिला कर्मचारी ने बेंगलुरु और न्यूयॉर्क स्थित गूगल ऑफिस के बीच का अंतर बताया है। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में दीक्षा अग्रवाल बताती हैं कि दोनों ऑफिस अपने-अपने तरीके से प्रोडक्टिव हैं, लेकिन माहौल में बहुत फर्क है। उनके मुताबिक बेंगलुरु ऑफिस ज्यादा एनर्जेटिक और टीम-ओरिएंटेड है, जबकि न्यूयॉर्क ऑफिस में लोग व्यक्तिगत रूप से काम करना पसंद करते हैं। वीडिया में दीक्षा बताती है कि न्यूयॉर्क के गूगल ऑफिस में कर्मचारियों को अपने पालतू कुत्ते लाने की इजाजत है और वहां शराब पीने की भी आजादी है। बेंगलुरु ऑफिस में ऐसा नहीं है। दीक्षा कहती हैं कि इस सबके बावजूद गूगल की पहचान हर जगह एक जैसी महसूस होती है। उनके मुताबिक बड़ी सोच रखने की आज़ादी है। आइडिया को महत्व दिया जाता है और कर्मचारियों को क्रिएटिव स्पेस मिलता है। यही वजह है कि हर शहर का ऑफिस अलग होने के बावजूद गूगल की फील हमेशा एक जैसी रहती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे अब तक करीब 68 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। कई यूज़र्स ने इस रील को जानकारीपूर्ण बताया है। एक यूज़र ने कमेंट किया कि यह जानकारी देने वाला वीडियो है और आपने फर्क को बहुत अच्छे से समझाया है। सिराज/ईएमएस 19 जनवरी 2026