कोर्डोबा(ईएमएस)। स्पेन में रविवार की शाम एक हृदयविदारक रेल हादसे में 21 लोगों की जान चली गई और 75 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना कोर्डोबा प्रांत के एडमुज गांव के पास हुई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मलागा से मैड्रिड जा रही एक निजी कंपनी इर्यो की हाई-स्पीड ट्रेन का पिछला हिस्सा अचानक पटरी से उतर गया, जिसके बाद वह दूसरी दिशा से आ रही रेनफे ट्रेन से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रेलगाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और यह इस सदी का स्पेन का सबसे भीषण रेल हादसा बन गया है। हादसा रविवार शाम करीब 7:45 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, पहली ट्रेन में लगभग 300 और दूसरी ट्रेन में 200 यात्री सवार थे। स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंटे ने पुष्टि की है कि अब तक 21 शव बरामद किए जा चुके हैं। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई है कि मलबे के नीचे कुछ और शव दबे हो सकते हैं। आंदालूसिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष जुआनमा मोरेनो के अनुसार, घायलों में से 15 की हालत अत्यंत गंभीर है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के वक्त ट्रेन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने खौफनाक मंजर बयां किया। ट्रेन में सवार एक पत्रकार साल्वाडोर जिमेनेज ने बताया कि टक्कर के समय ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई शक्तिशाली भूकंप आया हो। चीख-पुकार के बीच यात्रियों ने इमरजेंसी हैमर (आपातकालीन हथौड़ों) से खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। घटनास्थल दूरदराज के इलाके में होने के बावजूद स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिए पहुंचे और घायलों के लिए कंबल और पानी का इंतजाम किया। इसके बाद स्पेनिश सेना, रेड क्रॉस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यह हादसा विशेषज्ञों के लिए भी हैरानी का विषय बना हुआ है क्योंकि जिस ट्रैक पर यह दुर्घटना हुई, उसका नवीनीकरण हाल ही में मई में किया गया था और वह बिल्कुल सपाट था। साथ ही, पटरी से उतरने वाली ट्रेन भी महज चार साल पुरानी थी। टक्कर के प्रभाव से रेनफे ट्रेन के पहले दो डिब्बे पटरी से उतरकर करीब 4 मीटर गहरी ढलान पर जा गिरे। इस त्रासदी पर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, राजा फेलिप और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। स्पेन, जो अपने 3100 किलोमीटर लंबे दुनिया के सबसे सुरक्षित हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के लिए जाना जाता है, वहां इस तरह की घटना ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मैड्रिड और आंदालूसिया के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें एक महीने का समय लग सकता है। वीरेंद्र/ईएमएस/19जनवरी2026