अंतर्राष्ट्रीय
19-Jan-2026


39 लोगों की मौत, 73 घायल; दोनों ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे मैड्रिड(ईएमएस)। स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में रविवार रात एक ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा गई। हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 73 यात्री घायल हैं। दोनों ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक, मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन पटरी से उतरकर पास की लाइन पर चली गई और वहां मैड्रिड-हुएलवा रूट पर चल रही एवीई ट्रेन से टकरा गई। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैंज ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विनोद उपाध्याय / 19 जनवरी, 2026