- आनंदपुर ट्रस्ट बना “मध्य प्रदेश का डेरा सच्चा सौदा पार्ट-2” - आश्रम में महात्मा पर मासूम से दुष्कर्म और बेटियों के शोषण का लगाया आरोप - कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का आरोप भोपाल, (ईएमएस)। अशोक नगर जिले के आनंदपुर धाम को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आनंदपुर धाम में सालों से अवैध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार आंख मूंदे बैठी है। अहिरवार ने आरोप लगाया कि आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल, अविनाश लवानिया और मयंक अग्रवाल ट्रस्ट के माध्यम से काले धन को सफेद करने में मदद कर रहे हैं। उनका दावा है कि ट्रस्ट की सालाना कमाई लगभग 800 करोड़ रुपए है। प्रदीप अहिरवार ने कहा कि आनंदपुर धाम में युवकों का शोषण किया जा रहा है और यहां देह व्यापार का संगठित रैकेट चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि महात्मा द्वारा युवकों के शोषण के वीडियो साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट द्वारा आदिवासियों की जमीन और सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है। 2025 में गौहत्या की शिकायत के बावजूद डीजीपी स्तर पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रस्ट से जुड़े कई महात्माओं पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह पूरा मामला मानव तस्करी से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस और प्रशासन ने शिकायतों पर नहीं सुनी कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस विषय में हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा। अहिरवार ने कहा कि पिछले 5 सालों से लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने इसे डेरा सौदा पार्ट-2 बताते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है और जल्द ही हाईकोर्ट जाने की घोषणा की। ---------------------------------------------------------------------- भोपाल,(ईएमएस)। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने सोमवार को आनंदपुर ट्रस्ट को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आनंदपुर ट्रस्ट में बड़े पैमाने पर शोषण और अनियमितताएं हो रही हैं। अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र स्थित आनंदपुर धाम से जुड़े मामले अब केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहे, बल्कि यह मामला दलित-आदिवासी समाज की महिलाओं, यौन शोषण, उनकी जमीनों पर कब्जे और संगठित अपराध का गंभीर उदाहरण बनकर सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदीप अहिरवार ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट से जुड़े क्षेत्रों में आदिवासी और दलित बेटियों के साथ यौन शोषण किया जा रहा है। साथ ही उनकी जमीनों पर अवैध कब्जे किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश के कुछ अधिकारियों का काला धन ट्रस्ट के जरिए सफेद किया जा रहा है। उन्होंने आनंदपुर ट्रस्ट पर मानव तस्करी के भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वहां कर्मचारियों का भी शोषण किया जा रहा है और यह पूरा मामला एक संगठित तंत्र के तहत चलाया जा रहा है। अहिरवार ने तीन आईएएस अफसरों के नाम लेकर आरोप लगाया कि हवाला के जरिए से काले धन को सफेद किया जा रहा है। आनंदपुर ट्रस्ट को उन्होंने “मध्य प्रदेश का डेरा सच्चा सौदा पार्ट-2” बताया और कहा कि अशोक नगर स्थित इस ट्रस्ट की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। प्रदीप अहिरवार ने एक वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ट्रस्ट से जुड़े एक महात्मा द्वारा एक बच्चे के साथ दुष्कर्म किया गया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो सबूत के तौर पर सामने लाया गया है ताकि ऐसे लोगों की सच्चाई उजागर हो सके जो खुद को संत बताकर समाज में घूम रहे हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रस्ट से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क दुबई तक फैला है और काले धन को विदेशों में रूट कर सफेद किया जा रहा है। प्रदीप अहिरवार ने सीएम डॉ. मोहन यादव से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा।