मुंबई (ईएमएस)। शूटिंग की व्यस्तताओं के चलते अभिनेता रणवीर सिंह अपनी बेटी दुआ और पत्नी दीपिका पादुकोण को वह मनचाहा समय नहीं दे पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद रणवीर हर मुमकिन कोशिश करते रहे कि शूटिंग के बीच कुछ घंटे बेटी के साथ बिता सकें। बताया जाता है कि धुरंधर की शूटिंग के दौरान रणवीर अक्सर सेट से सीधे घर जाते थे, भले ही यह समय कुछ ही घंटों का क्यों न हो। वह बार-बार सेट और घर के बीच सफर करते थे ताकि बेटी दुआ के साथ जुड़ाव बना रहे। हालांकि अब धुरंधर की रिलीज और इसकी जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर ने खुद को पूरी तरह परिवार के लिए समर्पित कर दिया है। वह इस ब्रेक को अपनी बेटी के साथ बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर के लिए यह न्यू ईयर सिर्फ नए साल का जश्न नहीं बल्कि लंबे समय बाद मिला सुकून भरा ब्रेक था। रिपोर्ट में बताया गया है कि धुरंधर के साथ लंबे समय तक व्यस्त रहने के बाद रणवीर अब पूरी तरह बेटी दुआ पर फोकस कर रहे हैं। हाल ही में न्यू ईयर के मौके पर रणवीर अपने पूरे परिवार के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाते नजर आए, जहां उन्होंने निजी पलों को एन्जॉय किया। फिल्म की सफलता को लेकर सूत्रों का कहना है कि रणवीर की जिंदगी में बेटी दुआ के आने के बाद उनकी किस्मत ने नई करवट ली है। सूत्र के अनुसार, “बेटी के आने से नसीब बदल जाता है और दुआ रणवीर के लिए गुड लक साबित हुई है। वह उनके लिए लक्ष्मी हैं।” यही वजह है कि ‘धुरंधर 2’ की तैयारियों से पहले रणवीर इस समय का पूरा फायदा उठाते हुए बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि बेटी वास्तव में एक आशीर्वाद होती है और रणवीर की जिंदगी इसका बड़ा उदाहरण है। आने वाले समय में रणवीर सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। निर्देशक आदित्य धर ने ‘धुरंधर 2’ की एडिटिंग और ट्रेलर कट पर काम शुरू कर दिया है। फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल्स पर खास ध्यान दिया जा रहा है। ‘धुरंधर 2’ में रणवीर के किरदार हमजा की पूरी कहानी और पाकिस्तान में रहने के उसके मकसद को विस्तार से दिखाया जाएगा। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होकर दर्शकों को रोमांचित करने वाली है। बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर जमकर तारीफें बटोर रहे हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर ने करीब एक साल का लंबा समय दिया और लगातार शूटिंग व व्यस्त शेड्यूल के चलते वह अपनी निजी जिंदगी के लिए ज्यादा वक्त नहीं निकाल पा रहे थे। फिल्म की तैयारी और शूटिंग में पूरी तरह डूबे रणवीर के लिए यह दौर बेहद मेहनत भरा रहा, जिसका असर उनके पारिवारिक समय पर भी पड़ा। सुदामा/ईएमएस 20 जनवरी 2026