मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार ए.आर. रहमान के कथित ‘कम्युनल’ बयान को लेकर कई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। अब हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज गायकों शान, शंकर महादेवन और अनूप जलोटा ने भी इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है। पूर्व में बॉलीवुड सिंगर शान ने ए.आर. रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर व्यक्ति की अपनी राय होती है और सभी की सोच एक जैसी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी बातों को जरूरत से ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए, क्योंकि हर गाने और हर प्रोजेक्ट के पीछे एक अलग सोच होती है। संगीतकार या निर्माता अपने विजन के आधार पर फैसले लेते हैं और इस पर लोगों की राय बंटी रह सकती है। शान के मुताबिक, इसमें उलझने से किसी का फायदा नहीं होता। शान ने अपने निजी अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी कई बार लंबे समय तक काम नहीं मिला, बावजूद इसके उन्होंने इसे कभी व्यक्तिगत तौर पर नहीं लिया। उन्होंने कहा कि करियर में ऐसा दौर हर कलाकार के जीवन में आता है। हमें कितना काम मिलेगा, यह पूरी तरह हमारे हाथ में नहीं होता, लेकिन जो भी काम मिले, उसे पूरी ईमानदारी और बेहतरीन तरीके से करना चाहिए। शान ने यह भी कहा कि ए.आर. रहमान की संगीत शैली बेहद खास है और उन्हें मिलने वाला प्यार और सम्मान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने आगे साफ शब्दों में कहा कि अगर संगीत में सांप्रदायिकता जैसी कोई बात होती, तो पिछले तीन दशकों में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले कई सुपरस्टार इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते। संगीत किसी धर्म या समुदाय से बंधा नहीं होता, बल्कि वह दिलों को जोड़ने का काम करता है। वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी रहमान का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा कि रहमान ने 25 सालों का काम महज पांच सालों में करके दिखाया है, जो उनकी मेहनत और प्रतिभा को दर्शाता है। उनके मुताबिक, रहमान ने कई शानदार प्रोजेक्ट्स किए हैं और फैंस के दिलों में उनके लिए जो इज्जत है, वह हमेशा बनी रहेगी। संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने इस मुद्दे पर कहा कि गीत बनाने वाला और उसे रिलीज या प्रमोट करने का फैसला लेने वाला अक्सर अलग व्यक्ति होता है। कई बार ऐसे फैसले संगीत से जुड़े लोग नहीं लेते, जिससे कलाकार की सोच और दर्शकों तक पहुंचने वाले काम में अंतर आ जाता है। सुदामा/ईएमएस 20 जनवरी 2026