मनोरंजन
20-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। लंबे समय से फिल्म डॉन के तीसरे भाग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। पहले खबरें आई थीं कि डॉन 3 में लीड रोल के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है, लेकिन बाद में पता चला कि रणवीर अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान एक बार फिर डॉन के रूप में वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने डॉन 3 को लेकर निर्देशक फरहान अख्तर के सामने एक शर्त रखी है। कहा जा रहा है कि शाहरुख तभी फिल्म में काम करने के लिए तैयार होंगे, जब ‘जवान’ के निर्देशक एटली भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। ‘जवान’ में शाहरुख और एटली की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि शाहरुख उसी सफल कॉम्बिनेशन को दोहराना चाहते हैं। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर फिल्म की टीम या शाहरुख खान की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि डॉन फ्रेंचाइजी के पहले और दूसरे भाग में शाहरुख खान ने ही लीड रोल निभाया था और उनका स्टाइलिश अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके बाद फरहान अख्तर ने डॉन 3 के लिए रणवीर सिंह को कास्ट करने का फैसला लिया, लेकिन पिछले साल खबर आई कि रणवीर ने फिल्म छोड़ दी है। रणवीर के बाहर होने के बाद से ही प्रोजेक्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी लगातार बदलाव देखने को मिले हैं। पहले कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी, लेकिन बाद में यह खबर सामने आई कि कियारा भी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी जगह कृति सेनन को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया जा सकता है। इसके अलावा डॉन 3 के विलन को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। खबरों के मुताबिक मेकर्स ने इस अहम किरदार के लिए विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा से संपर्क किया था, लेकिन दोनों ही अभिनेताओं ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। सुदामा/ईएमएस 20 जनवरी 2026