- टेबल-टेनिस में सुंदरम निकेतन का दबदबा, महिला क्रिकेट में शिवम् ने जीता खिताब बिलासपुर (ईएमएस)। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर में आयोजित खेल महोत्सव के पाँचवें दिन टेबल-टेनिस और महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले खेले गए। दिनभर चले रोमांचक मुकाबलों में टेबल-टेनिस के महिला व पुरुष दोनों वर्गों में सुंदरम निकेतन ने खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला क्रिकेट में शिवम् निकेतन ने शानदार जीत दर्ज की। टेबल-टेनिस: महिला वर्ग में सुंदरम निकेतन विजेता महिला वर्ग के फाइनल में सुंदरम निकेतन और शिवम् निकेतन आमने-सामने रहे। पहले सिंगल मुकाबले में सुंदरम की अल्पना मीत तिग्गा ने शिवम् की नैनसी टोप्पो को 2-0 से पराजित कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे सिंगल में सुंदरम की नीला सिदार और शिवम् की भारती के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहला सेट नीला ने जीता, जबकि दूसरे सेट में भारती ने शानदार वापसी की। निर्णायक सेट ड्यूस तक पहुँचा, जहाँ नीला ने लगातार दो अंक लेकर मैच 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ सुंदरम निकेतन ने महिला वर्ग का खिताब जीता। पुरुष वर्ग में भी सुंदरम का कब्जा पुरुष वर्ग के फाइनल में पहले मुकाबले में सुंदरम के तरुण चंद्रा ने शिवम् के अरविंद को 2-1 से हराया। दूसरे मुकाबले में सुंदरम के पृथ्वीराज ने शिवम् के नीतू सिंह को लगातार दो सेटों में एकतरफा शिकस्त दी। दोनों मैच जीतकर सुंदरम निकेतन ने पुरुष वर्ग का खिताब भी अपने नाम किया, जबकि शिवम् को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। महिला क्रिकेट: शिवम् निकेतन बना चैंपियन द्वितीय सत्र में महिला क्रिकेट का फाइनल सत्यम और शिवम् के बीच खेला गया। शिवम् ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सत्यम की टीम 8 ओवर में 41 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम् की टीम ने कप्तान भारती के शानदार नेतृत्व में 5 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारती (शिवम्) को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेल के लिए नम्रता डहरिया (सत्यम) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पृथ्वीराज और अल्पना बने दिन के सितारे आज के खेलों का मुख्य आकर्षण पृथ्वीराज सिंह और अल्पना मीत तिग्गा रहे। दोनों खिलाडिय़ों ने अपने बेहतरीन खेल से दर्शकों को रोमांचित किया और दर्शक दीर्घा से जमकर तालियाँ बटोरीं। आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका मैचों में निर्णायक की भूमिका अमृता मिश्रा, अंकुर आशीष बखला, सूरज मरकाम और भावेश कुमार ने निभाई। खेल समन्वयक करीम खान के नेतृत्व में आयोजन को सफल बनाने में अनुराग खेस, सोहित पटेल, तिलक प्रधान, जूनस केरकेट्टा सहित अनेक प्रशिक्षार्थियों का योगदान रहा। दर्शक दीर्घा में रहा उत्साह फाइनल मुकाबलों को देखने प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, अधिकारी और प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 20 जनवरी 2026