- कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, महापौर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई कोरबा (ईएमएस) भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के निर्वाचन की घोषणा होते ही कोरबा जिले में उत्साह की लहर दौड़ गई।कोरबा अंचल के टी.पी. नगर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य ‘विजय उत्सव’ मनाया। इस दौरान पूरा क्षेत्र आतिशबाजी की गूँज और ढोल-नगाड़ों की थाप से सराबोर रहा। * वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में थिरके कार्यकर्ता उत्सव में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उक्त कार्यक्रम में महापौर संजू देवी राजपूत, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, रायपुर संभाग संगठन सह प्रभारी डॉ. राजीव सिंह और पूर्व महापौर जागेश लांबा, सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। * मिठाई खिलाकर जताई खुशी भाजपा नेताओं ने राहगीरों का मुँह मीठा कराकर नए नेतृत्व का स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि नितिन नबीन के कुशल मार्गदर्शन में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा और कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। पटाखों की गूँज और नारों के बीच भाजपाइयों ने संकल्प लिया कि आगामी समय में संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। 20 जनवरी / मित्तल