कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर में लगातार बढ़ रही कबाड़ चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने राताखार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो कबाड़ गोदामों को सील करने के साथ ही कबाड़ से भरी दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। इस कार्यवाही से कबाड़ कारोबार की आड़ में चोरी की गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार जिले में लंबे समय से कबाड़ के कारोबार की आड़ में चोरी किए गए सामान, इंडस्ट्रियल पार्ट्स, केबल और बिजली के खंभों की अवैध खरीदी-बिक्री पर रोक लगी हुई थी, लेकिन हाल के दिनों में कुछ कबाड़ कारोबारी फिर से इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो गए थे। इसके चलते शहरी क्षेत्र में कबाड़ चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई। कबाड़ चोर न केवल रात के अंधेरे में बल्कि दिनदहाड़े भी सक्रिय होकर शासकीय और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे थे। स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि लोगों के घरों में घुसकर कबाड़ चोरी की जाने लगी थी। बिजली के खंभे और तार तक सुरक्षित नहीं रहे, जिससे आमजन में आक्रोश और भय का माहौल बन गया था। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देशन में, सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी के सुपरविजन में कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। सिटी कोतवाली टीआई एम.बी. पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राताखार क्षेत्र पहुंची और वहां संचालित कबाड़ गोदामों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सील कर दिया। इसके साथ ही मौके पर खड़ी कबाड़ से भरी दो गाड़ियों को भी जब्त किया गया। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शहर के अन्य कबाड़ व्ययसाईयो में हड़कंप मच गया है। वहीं, खुलेआम हो रही कबाड़ चोरी से परेशान शहरवासियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए राहत की सांस ली है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा। 20 जनवरी / मित्तल