भजन संध्या, पंच महाआरती सहित अन्य अनुष्ठान जबलपुर (ईएमएस)। श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ, सिविक सेंटर, मढ़ाताल स्थित भगवती पीतांबरा माँ बगलामुखी माता जी का भव्य पाटोत्सव आज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया, धार्मिक अनुष्ठानों की रही धूम सुबह मंगल आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद माँ भगवती का विशेष श्रृंगार, पूजन एवं कमल पुष्पों के साथ लड्डुओं से सहस्त्रार्चन पूजन किया गया। शाम को पंचमहाआरती की गई| मंदिर में बगला चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ अन्य धार्मिक आयोजन भी हुए, भव्य शोभायात्रा का आयोजन ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद एवं ब्रम्हचारी चैतन्यानंद महाराज के सानिध्य में दोपहर 12 बजे भगवती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची| शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। आज 21 जनवरी को देवी जागरण, माता की चौकी का आयोजन किया गया| इस अवसर पर लेखराज सिंह मुन्ना भैया, सुश्री मधु यादव, मनोज सेन, एडवोकेट भावना निगम, सुधांशु गुप्ता, ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष राजकुमार पटेल, सहित अनेक श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए । सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026/ 06.35