20-Jan-2026
...


- दो मासूम और महिला सहित कई घायल गुना (ईएमएस)।जिले के विजयपुर और म्याना थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार ट्रैक्टरों की लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। इन दोनों सडक़ दुर्घटनाओं में मासूम बच्चे और महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राघौगढ़-विजयपुर रोड (विजयपुर थाना) गणेशपुरा निवासी जयंति बाई केवट ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति विशाल केवट और 4 वर्षीय पुत्र मयंक के साथ बाइक से इकोदिया जा रही थीं। ग्राम डोंगर और ब्रसिंगपुरा के बीच स्वराज ट्रैक्टर एमपी 08-8884 के चालक ने उनकी पल्सर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विशाल केवट के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल गुना रेफर किया गया है, जबकि जयंति और उनके मासूम बेटे को भी चोटें आई हैं। दूसरी घटना म्याना क्षेत्र की है, जहाँ ग्राम चंदोरिया निवासी योगेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मामा कृष्णभान यादव अपनी बेटी लक्ष्मी के साथ बाइक से सफा बरखेड़ा जा रहे थे। तभी बांसखेड़ी रोड के पास सामने से आ रहे नीले रंग के फार्मट्रैक 39 ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कृष्णभान यादव सडक़ पर गिरकर लहूलुहान हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज कर वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। सीताराम नाटानी