- चाकू की नोंक पर की थी ₹8000 की लूट - तीन कथित आरोपी पहले से जेल में कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम चैतमा स्थित श्री साईं फ्यूल्स पेट्रोल पंप में चाकू की नोंक पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कथित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू जब्त किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट अनुसार 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात चार युवकों ने पेट्रोल पंप में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की, और चाकू दिखाकर ₹8000 की नकद राशि लूट ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पाली में अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने कथित आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार इस वारदात में शामिल तीन अन्य कथित आरोपी को रतनपुर पुलिस पहले ही थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत 18 जनवरी को गिरफ्तार कर चुकी है। इन कथित आरोपियों को चैतमा लूट कांड में पृथक से गिरफ्तार दिखाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में लूट और अपराध करने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। 20 जनवरी / मित्तल